ओप्पो के 6 कैमरे वाले इस फोन की कीमत में हुई भारी कटौती ! जानिए नई कीमत

Rate this movie
OPPO Reno 3 Pro
OPPO Reno 3 Pro
Advertisements

OPPO Reno 3 Pro: जी हां दोस्तों, चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ( oppo ) ने अपने एक स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने ओप्पो रेनो 3 प्रो फोन की प्राइस घटाई है। पिछले ही महीने इस स्मार्टफोन की कीमत दो हजार रुपये बढ़ा दी गयी थी। जीएसटी बढ़ने से इस स्मार्टफोन की कीमत 31,990 रुपये हो गयी थी।OPPO Reno 3 Pro Unboxing & Overview with 44MP Dual Punch Hole …

OPPO Reno 3 Pro

OPPO Reno 3 Pro
OPPO Reno 3 Pro

हालांकि अब कंपनी ने इसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती कर दी है। अब यह ओप्पो का फोन अपने ओरिजनल प्राइस 29,990 रुपये में मिलने लगा है। इसी कीमत में यह डिवाइस मार्च 2020 में लॉन्च हुआ था। आपको बता दें आज से यानी 1 जुलाई से घटी हुई कीमत लागू हो गयी है। आप अमेज़न इंडिया वेबसाइट से इसे ले सकते हैं।OPPO Reno3 Pro, Clear in Every Shot | OPPO India

ALSO READ- Oppo Reno 6Z की कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च होने से पहले ही हुई लीक!

OPPO Reno 3 Pro
OPPO Reno 3 Pro


ओप्पो रेनो 3 प्रो दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है। एक 128GB और दूसरा 256GB इंटरनल मेमोरी के साथ। वैसे अबतक केवल 128GB वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। रैम की बात करें तो दोनों में ही 8GB की रैम है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर बेस्ड कलर ओएस 7 पर चलता है। यह फोन 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले है। प्रोसेसर मीडियाटेक हिलियो P95 है। फोन के फ्रंट साइड में डुअल सेल्फी कैमरा 44MP और 2MP का है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment