Vivo Z1 Pro: इन-डिस्प्ले 32MP सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च, कीमत बेहद कम !

Rate this movie
Vivo Z1 Pro: इन-डिस्प्ले 32MP सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च, कीमत बेहद कम !
Vivo Z1 Pro

Vivo Z1 Pro

Advertisements

चीनी स्मार्टफोन कम्पनी वीवो ने आज इंडिया में अपना पहला Z सीरीज का फोन लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन विवो Z1 प्रो है. इसकी खासियत ये है कि इसमें इन-डिस्प्ले फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है वो भी 32MP का, इसके अलावा इसका एक और आकर्षित करने वाला फीचर है इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप. विवो ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 712 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है. इस लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला ये पहला स्मार्टफोन है. इस फोन में गेम मोड 5.0 पहले से ही लोडेड है. यह मोबाइल फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया है और इसमें 5000mAh की जबरदस्त बैटरी लगी है.

Image result for vivo z1 pro

विवो Z1 प्रो की कीमत, लॉन्च ऑफर-Vivo Z1 Pro
विवो ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को इंडिया में 14,990 रुपये की स्टार्टिंग प्राइस पर पेश किया है. कम्पनी ने इस फोन को तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया है. जिसमें से पहला वेरिएंट 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आया है, और इसकी ही कीमत 14,990 रुपये रखी गयी है. इसके बाद दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 16,990 रुपये है. तीसरा व अंतिम वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मिलेगा, इस वेरिएंट की प्राइस 17,990 रुपये तय की गयी है. तीनों ही वेरिएंट मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू कलर में ख़रीदा जा सकता है.Vivo Z1 Pro

Related image

विवो इस Vivo Z1 Pro स्मार्टफोन को फ्लिप्कार्ट और विवो इंडिया ई-स्टोर पर से 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बेचना शुरू करेगा. लॉन्च ऑफर की बात करें तो लॉन्च ऑफर के तौर पर 750 रु का इंस्टेंट डिस्काउंट की पेशकश की गयी है. हालाँकि इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा. अन्य मोड से पेमेंट करने पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा. इसके अलावा जियो ने भी एक ऑफर इस स्मार्टफोन के लिए पेश किया है.Vivo Z1 Pro

Related image

विवो Z1 प्रो का फुल स्पेसिफिकेशन-

कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो में दिया है. इसके डिस्प्ले के अन्दर ही 32MP का सेल्फी कैमरा सेटअप किया गया है. इस फोन में बेजेल्स न के बराबर हैं. सामने से पूरा का पूरा डिस्प्ले ही नजर आता है. इस फोन को एंड्राइड के लेटेस्ट ओएस पाई 9 के साथ पेश किया गया है, वैसे टॉप में फनटच ओएस 9 देखने को मिलता है. इस डिवाईस को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 712 ओक्टा कोर प्रोसेसर से पावर किया गया है जोकि एक लेटेस्ट प्रोसेसर है. Vivo Z1 Pro

Related image

फोटो और विडियो शूटिंग के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर है, 8MP का सेकेंडरी सेंसर जो 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ है और तीसरा कैमरा 2MP का है जो बूके इफ़ेक्ट में काम आता है. फ्रंट में तो बता ही दिया कि 32MP का सिंगल कैमरा सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. विवो ने इस फोन के कैमरे में बहुत सारे फीचर दिए हैं जैसे AI फ़िल्टर, बैकलाइट HDR, पोर्ट्रेट बुके, पोर्ट्रेट लाइट इफ़ेक्ट, AI स्टीकर, AI ब्यूटी, लाइव फोटो. Vivo Z1 Pro

Related image

Vivo Z1 Pro. विवो जेड 1 प्रो में आपको 64GB या 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है और साथ ही 4GB रैम और 6GB रैम ऑप्शन मिलता है. इसके तीन वेरिएंट हैं आप जो चाहे ले सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G Volte, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, युएसबी 2.0, ओटीजी सपोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक है. सेंसर की बात करें तो इसमें accelerometer, प्रोक्सिमिटी, magnetometer, एम्बिएंट लाइट और फिंगरप्रिंट सेंसर है. कम्पनी ने इस फोन को 5000mAh बैटरी से लैस किया है. यह फोन 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और लगभग 21 दिन का स्टैंडबाय टाइम देता है. विवो Z1 प्रो का वजन 201 ग्राम है और थिकनेस 8.85mm है.

BUY ON AMAZON

Related image

ऐसे ही लेटेस्ट टेक न्यूज पढ़ते रहने के लिए अभी इस पोपुलर टेक चैनल को फॉलो करें.

ALSO READ-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment