दूसरी शादी की तैयारी में Kim Sharma, बॉयफ्रेंड Leander Paes संग करेंगी कोर्ट मैरिज!
किम शर्मा ने साल 2010 में बिजनेसमैन अली पुनजानी से शादी की थी. लेकिन ये शादी लंबी नहीं चल पाई,
दोनों का 2016 में तलाक हो गया था. किम का क्रिकेटर युवराज सिंह संग रिलेशन भी काफी चर्चा में रहा था. अब किम शर्मा दूसरी शादी कर सकती हैं. जानें पूरा मामला.
The top 5 EV stocks in India 2022 as per market capitalization are
फैंस को गुडन्यूज देंगी किम?जिस वक्त बॉलीवुड सेलेब्स की शादी की धूम मची हुई है. आलिया और रणबीर के बाद अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी दिसंबर में होने की खबरें हैं.
ऐसे में किम और लिएंडर भी जल्द गुडन्यूज दे सकते हैं. किम शर्मा और लिएंडर पेस को उनके पेरेंट्स का आशीर्वाद मिला है.
कपल का रिश्ता उनके परिवार को मंजूर है. इसलिए अटकलें तेज हैं कि कपल अपना रिश्ता अगले पड़ाव पर लेकर जाएगा.