
Xiaomi Mi CC9: शाओमी ने अपने ही देश चीन में दो नए दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं. कम्पनी ने Mi CC9 और Mi CC9e को 32MP सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया है. ये दोनों ही वेरिएंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ भी है. यह फोन स्लीक ग्रेडिएंट फिनिश के साथ है. फ्रंट में डिस्प्ले पर वाटरड्राप नौच डिज़ाइन है. स्मार्टफोन के key स्पेक्स की बात करें तो, शाओमी मी CC9 और मी CC9e में आपको 4030mAh की बैटरी देखने को मिलेगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. दोनों फोन को अलग-अलग प्रोसेसर से लैस किया गया है. इन दोनों फोन के अलावा एक Mi CC9e Meitu Custom Edition भी लॉन्च हुआ है, ये फ़ोन भी उन दोनों के जैसा ही है मगर इसमें रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन में अंतर है.

Xiaomi Mi CC9, मी CC9e और मी CC9 Meitu कस्टम एडिशन की कीमत-शाओमी मी CC9 की कीमत चीन में 1799 युआन रखी गयी है जो लगभग 18000 रुपये के करीब होती है. ये कीमत इस फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसका एक और वेरिएंट है जो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ है, उसकी कीमत 1999 युआन है, लगभग 20000 रुपये. यह स्मार्टफोन ब्लू, डार्क और व्हाईट कलर में मिलेगा.
Xiaomi Mi CC9
अब शाओमी मी CC9e की कीमत आपको बताएं तो इसकी कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की 1299 युआन है, यानि कि करीब 13000 रुपये. इसके दो और वेरिएन्ट्स हैं. दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ है, इस वेरिएंट की प्राइस 1399 युआन (14000 रु) है. और तीसरा वेरिएंट 1599 युआन (16000 रु) का है जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी है. यह फोन भी मी CC9 के जैसे ही कलर ऑप्शन में मिलेगा.
Xiaomi Mi CC9 : शाओमी मी CC9 Meitu कस्टम एडिशन लॉन्च हुआ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ, और इसकी कीमत रखी गयी है 2599 युआन, करीब 26000 रुपये. यह प्रीमियम वेरिएंट सिर्फ सफ़ेद कलर में पेश किया गया है. आपको बता दें, शाओमी मी CC9 और मी CC9 Meitu क-कस्टम एडिशन स्मार्टफोन चीन में 5 जुलाई से सेल पर जायेंगे, और मी CC9e की सेल 9 जुलाई से शुरू होगी.शाओमी मी CC9 का स्पेसिफिकेशन.
- डिस्प्ले- 6.39 इंच, फुल एचडी+ AMOLED
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर
- रैम- 6GB
- स्टोरेज- 64GB/128GB
- माइक्रो एसडी सपोर्ट- 256GB
- रियर कैमरा- 48MP+8MP+2MP
- फ्रंट कैमरा- 32MP
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
- बैटरी- 4030mAh
- फोन का वजन- 179 ग्राम
- थिकनेस- 8.67mm

शाओमी मी CC9e का स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले- 6.088 इंच, एचडी+ AMOLED
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
- रैम- 4GB/6GB
- स्टोरेज- 64GB/128GB
- माइक्रो एसडी सपोर्ट- 256GB
- रियर कैमरा- 48MP+8MP+2MP
- फ्रंट कैमरा- 32MP
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
- बैटरी- 4030mAh
- फोन का वजन- 173.8 ग्राम
- थिकनेस- 8.4mm
ALSO READ-